
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है.
इस सूची में पार्टी ने 82 उम्मीदवारों को जगह दी है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें इस सूची पर मुहर लगाई गई.
बीजेपी इससे पहले 72 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. 224 सीटों वाले कर्नाटक विधानसभा के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे जबकि मतगणना 15 मई को होगी.
कांग्रेस की पहली सूची में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का भी नाम शामिल है. उन्हें चामुंडेश्वरी से टिकट मिला है. वहीं इस बार सिद्धारमैया के बेटे को भी कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. डॉ यतींद्र वरुणा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे.
इसके अलावा मल्लिकार्जुन खडगे के बेटे और मौजूदा विधायक प्रियांक खडगे को चैतपुर से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने पांच सीटों, सिंगडी, नागथन, मेलूकोटे, कित्तूर, रायचूर और शांतिनगर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. एक सीट पर एंग्लो-इंडियन उम्मीदवार को मनोनीत किया जाएगा.
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा को शिकारीपुरा से टिकट दिया है.
राज्य में इस बार सत्तारुढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है. पूर्वोत्तर के राज्यों में बुरे प्रदर्शन के बाद जहां कांग्रेस दक्षिण के इस बड़े राज्य को बचाने की तैयारी में है, वहीं बीजेपी की कोशिश यहां जीत दर्ज कर बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश में लगी हुई है.
कर्नाटक फिलहाल कांग्रेस शासित एकमात्र बड़े राज्यों में शुमार है. मौजूदा विधानसभा में जहां कांग्रेस बीजेपी के पास 43 सीटें हैं वहीं जनता दल-सेक्युलर के पास 29 सीटें हैं. जबकि विधानसभा में कांग्रेस के पास 122 सीटें हैं.
यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक बोले कर्नाटक चुनाव का मुद्दा हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई
स्रोत: palpalindia.com
यह भी पढ़ें:

09:21 कर्नाटक चुनाव: बीजेपी के येदियुरप्पा ने किया दावा, कहा 40 हजार वोटों से जीतूंगा
1
06:15 खाली एटीएम: कर्नाटक में वोटर्स के जेब भरने की कोशिश तो नहीं
2
05:03 प्रदीप द्विवेदी: कितना फायदा मिलेगा कर्नाटक में एनसीपी से कांग्रेस को?
1
14:15 भड़के सिद्धारमैया ने कहा मैं सीएम हूं हाईकमान नहीं
2